देहरादून स्टेशन पर खड़ी है लखनऊ से लौटी वंदे भारत ट्रेन, यहां जाने कब से चलेगी रोजाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। लखनऊ से अपना पहले सफर पूरा कर लौटी वंदे भारत एक्सप्रेस फिलहाल देहरादून रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई है। यहां जाने आखिर कब नियमित रुप से ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

इस वजह से नहीं चल लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन
देहरादून से लखनऊ जाने वाले लोगों को ट्रेन में सफर करना है। लेकिन ना तो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का टिकट बुक हो रहा और ना ही एप्प से यात्री टिकट बुक कर पा रहे हैं। अभी रेलवे ने भी ट्रेन के नियमित संचालन की तिथि जारी नहीं की है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के नियमित संचालन के संबंध में अभी कोई अधिकारिक आदेश नहीं आए है। जिस कारण ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया गया है।

ITCTC एप्प पर नहीं दिख रही वंदे भारत
बता दें अभी फिलहाल रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के देहरादून-लखनऊ रूट के लिए किराये का निर्धारण नहीं किया है और ना ही इस किराये और समय सारिणी को एप पर अपडेट किया गया है। इस कारण एप्प पर ट्रेन नहीं दिख रही। जिसके चलते देहरादून से लखनऊ जाने वाले लोगो परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी तैयार कर ली है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें