वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सजग हुआ रेलवे, ट्रैक का किया निरीक्षण

वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सजग नजर आ रहा है। इस कड़ी में ट्रेनों से जंगली जानवरों के साथ हो रही दुर्घटनाओ को रोकने के लिये रेलवे के अधिकारियों ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक निरिक्षण किया।

.
वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सजग हुआ रेलवे
मंगलवार को रेलवे के अधिकारी वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और वन विभाग की संयुक्त टीम के अधिकारी लालकुंआ से रामपुर और लालकुंआ से गुलरभोज रेल मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। इस संयुक्त निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हाथियों की सुरक्षा में अंडरपास तथा बैरिकेड लगाना है।

ट्रैक का किया निरिक्षण
ताकि वन्यजीव सुरक्षित रूप से विचरण कर सकें। इस निरीक्षण में रेलवे, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और वन विभाग की संयुक्त टीम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें