मलेथा में गुलदार को मारने के मामले में जांच के आदेश, इस वजह से हो रही जांच

टिहरी जिले के मलेथा में पिछले दिनों दिन दहाड़े गुलदार नजर आ रहा था। गुलदार ने कई लोगों पर हमला भी किया था। जिसके बाद इस गुलदार को वन विभाग ने मारा था। अब इस मामले में चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन समीर सिन्हा ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

बीते दिनों मलेथा में गुलदार के आतंक के चलते लोग दिन में भी अपने घरों से बाहर आने में डर रहे थे। गुलदार ने कई लोगों पर हमला भी किया था। 23 फरवरी को गुलदार एक घर के अंदर भी घुस गया था। जिसके बाद देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने डीएम, डीएफओ और रेंजर को गुलदार को तुरंत मारने के आदेश दिए। जिसके बाद गुलदार को मार दिया गया। इस मामले में अब ट्रेंकुलाइज गुलदार को गोली मारने की बात सामने आई है।

चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन ने दिए जांच के आदेश
ट्रेंकुलाइज गुलदार को गोली मारने की बात सामने आने के बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन समीर सिन्हा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि इस गुलदार ने बृहस्पतिवार को कीर्तिनगर के नैथाणा में तीन, डांग व पैंडुला गांव में दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। जिसके बाद रात करीब 12 बजे गुलदार ने मलेथा में वनकर्मी गुड्डू के पैर पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया था। गुलदार को पकड़ने के दौरान उसने दो वन कर्मियों पर भी हमला किया था।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें