उत्तराखंड में एक मार्च से शुरू होगा International Yoga Festival, धामी सरकार ने किए खास इंतजाम

Different-types-of-yoga-music

ऋषिकेश में आयोजित होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव (International Yoga Festival 2025) को लेकर उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें गढ़वाल मण्डल विकास निगम और पर्यटन विभाग की ओर से ऋषिकेश के गंगा रिसोर्ट में 1 से 7 मार्च के बीच अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन होना है.

यौगिक डाइट होगी महत्वपूर्ण साबित : CM

योग महोत्सव के जरिए योग साधकों और प्रशिक्षकों को स्वस्थ जीवनशैली का संदेश भी मिलेगा. बता दें आयोजन के दौरान योग साधकों को यौगिक डाइट उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही वैलनेस पर भी विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पीएम मोदी ने देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर मोटापा के प्रति हम सबको सचेत किया है. मोटापा कम करने में योगाभ्यास और यौगिक डाइट महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव इस दिशा में अहम पड़ाव साबित होगा.

योग साधकों के लिए की है यौगिक भोजन की व्यवस्था

जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा ने बताया कि योग महोत्सव के अवसर पर प्रतिभागियों के लिए शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक और संतुलित यौगिक भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है. विशेष आहार योजना योग और आध्यात्मिकता को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिससे प्रतिभागियों को शारीरिक और मानसिक ऊर्जा प्राप्त हो सके. महोत्सव के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात्रि भोजन में संतुलित और पौष्टिक आहार परोसा जाएगा, जिसमें मक्खन-दूध, अंकुरित अनाज, दलिया, परांठे, दाल-चावल, हरी सब्जियां, फल, हर्बल चाय, और पारंपरिक मिठाईयां शामिल हैं.

20 हजार से अधिक योग साधकों के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद

मिश्रा ने कहा कि यह संपूर्ण आहार शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने में सहायक होगा और योग साधना में बेहतर परिणाम देने में मदद करेगा. योग महोत्सव में आने वाले सभी प्रतिभागियों को इस सात्विक और पोषक आहार का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा. बता दें पिछले साल 42 देशों के 890 विदेशी मेहमान ऋषिकेश पहुंचे थे. इस बार यह संख्या बढ़कर 20 हजार से अधिक पहुंचने की उम्मीद है. इस बार योग महोत्सव ग्रीन थीम (International yoga festival 2025 theme) पर आयोजित किया जा रहा है. इसलिए महोत्सव से पहले और बाद में आयोजन स्थल और गंगा तट पर विशेष सफाई अभियान संचालित किया जाएगा

सम्बंधित खबरें