लाल-नीली बत्ती लगाकर, हूटर बजाते हुए निकली कार, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को रसूख दिखाने के लिए आजकल लोग अपनी निजी गाड़ियों में लाल-नीली बत्ती और अवैध हूटर लगाकर घूमते हैं। सड़कों पर ट्रैफिक देख वाहन चालक हूटर बजाते हैं। ऐसे ही हूटर बजाकर रौब दिखाने वाले वाहन चालक को चमोली पुलिस ने सबक सिखाया है।

बुधवार को को यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक को सूचना मिली थी कि चमोली क्षेत्र में बद्रीनाथ हाईवे पर वाहन संख्या DL-4CAY-2002 के वाहन चालक द्वारा निजी वाहन पर अवैध हूटर लगाकर आमजन को परेशान किया जा रहा है। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा पुरसाड़ी-चमोली के बीच चैकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को रोककर चैक किया गया तो वाहन में अवैध हूटर व लाइट लगी पायी गयी। जिसे उतरवाकर वाहन चालक के विरूद्ध मौके पर ही एमवीएक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। चमोली पुलिस ने वाहन चालक से दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत डकैत छोड़ा।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें