सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था। काफी साल बाद अपने चहेते स्टार को बड़ी स्क्रीन पर देखकर दर्शकों की खुशी का ठीकाना नहीं रहा। इसी बीच अब अभिनेता की एक और फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अभिनेता की अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) के लिए काफी बज बना हुआ है। इसी बीच अब मेकर्स ने जाट का टीजर(Jaat Teaser Out) भी आउट कर दिया है।
फिल्म का टीजर हुआ आउट (Jaat Teaser Out)
एक्शन पैक्ड फिल्म जाट के लगभग 1:30 मिनट के टीजर में सनी देओल का वो अंदाज देखने को मिला जिसके लिए वो महहूर हैं। फिल्म का टीजर की शुरुआत एक घासू इंट्रो लाइन से होती है। जिसके बाद सनी देओल की एंट्री होती है। जिसमें वो दुश्मनों की हड्डियां तोड़ते हुए दिखाई देते है। इस टीजर में रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वो विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म जाट? (Jaat Release Date)
इस टीजर में सनी देओल एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। वो अपनी बुलंद आवाज में कहते है, ”मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता।” टीजर के आखिर में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर हिंट दिया गया है। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी