बीते दिन यानी बुधवार की शाम महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन हादसा(Jalgaon Train Accident) हो गया। मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (Pushpak Express) में आग लगने की अफवाह के चलते यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन में आग लगने की अफवाह सुन सवार पैसेंजर डर के मारे जल्दबाजी में बगल की पटरी पर कूद गए। हालांकि इस दौरान दुर्भाग्य से उस पटरी पर दूसरी दिशा से दूसरी ट्रेर आ रही थी। जिसके चलते कुछ यात्री ट्रेन की चपेट में आए। खबरों की माने तो खबर लिखे जाने तक मौत का आकड़ा 13 बताया जा रहा है।
जलगांव रेल हादसा में अब तक 13 लोगों की मौत (Jalgaon Train Accident)
दरअसल ये दुर्घटना उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के निकट माहेजी और परधाड़े स्टेशन की है। लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर 12533) में आग लगने की अफवाह फैल गई। जिसे सुनकर यात्री घबरा गए और जान बचाने के लिए बगल की पटरियों पर कूद पड़े। दुर्भाग्य से उसी समय बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजरी और कई यात्री उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में लगभग 15 यात्रियों की घायल होने की खबर मिल रही हैं। जिनका इलाज जारी है।
आग लगने की घटना से किया इनकार
तो वहीं रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने ट्रेन में आग लगने की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कोच में किसी प्रकार की चिंगारी या आग का कोई सबूत नहीं मिला। इसके बावजूद सवाल उठता है कि अगर आग नहीं लगी तो यह अफवाह क्यों फैली। ऐसा क्या हुआ जिससे यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालने पर मजबूर होना पड़ा?