(Japan Earthquake) पश्चिमी जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप महसूस आया है। ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के आते ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
बता दें कि सुनामी की चेतावनी देते हुए लोगों से इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के तटीय इलाकों को जल्द से जल्द छोड़ने के लिए कहा गया है। आशंका जताई जा रही है कि इशिकावा में नोटो प्रायद्वीप के नजदीक समंदर से 5 मीटर तक की लहरें आएंगी।
Japan Earthquake: साल के पहले दिन आया खतरनाक भूकंप, 7.5 रही तीव्रता, फटी धरती अब सुनामी का खतरा
इस समय आए तेज झटके
बता दें कि जापान में स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजकर 21 मिनट में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। इसके बाद टोयामा प्रान्त में 4 बजकर 35 मिनट पर 80 सेमी की लहरें समुद्री तट से टकरा गई फिर 4 बजकर 36 मिनट पर लहरें निगाटा प्रान्त तक पहुंच गई। इससे पहले जापान में 28 दिसंबर को भी भूकंप के तेज ढटके महसूस किए गए थे। जापान के कुरिल द्वीप में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, आधे घंटे के भीतर यहां दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
बुलेट ट्रेन तेजी से हिलने लगी
जापान में भूकंप के झटके महूसूस किए जाने के बाद इशिकावा प्रांत में रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुलेट ट्रेन तेजी से हिलने लगी, जिसके बाद स्टेशन में मौजूद लोग घबरा गए।
UPDATE: All high-speed trains stopped in Ishikawa Prefecture after powerful quakes hit western Japan – media pic.twitter.com/d0zkLNp8Rh
— RT (@RT_com) January 1, 2024
जापान में जोरदार भूकंप के झटकों के आने के बाद होकुरिकु इलेक्ट्रॉनिक पावर कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि भूकंप के बाद 36,000 से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई है। हम फिलहाल पावर प्लॉंट में इस भूकंप के प्रभाव की जांच कर रहे हैं।
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
संवेदनशील और चिंताजनक मंजर के बीच भारतीय दूतावास की तरफ से आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए ई-मेल एड्रेस भी जारी किया है। यूट्यूब टोपोनो, अजय सेठी और डीएन बर्नवाल के अलावा एस भ्रष्टाचार्य और विवेक राठी नंबर जारी किए गए हैं।
Japan Earthquake: साल के पहले दिन आया खतरनाक भूकंप, 7.5 रही तीव्रता, फटी धरती अब सुनामी का खतरा
दूतावास की तरफ से बयान में कहा गया है कि, 1 जनवरी 2024 को आए शक्तिशाली भूकंप और सुनामी के संबंध में आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जापान में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि आपदा प्रभावित आबादी किसी भी सहायता के लिए पांच अधिकारियों के अलावा दो ई-मेल आईडी- [email protected] और [email protected] पर भी संपर्क कर सकती है।