ऑपरेशन कालनेमि के तहत पाखंडियों पर प्रहार, 1 बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार

Ad Ad
पाखंडियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि जारी, पुलिस ने हिरासत में लिए 25 से अधिक ढोंगी बाबा

देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने के लिए उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अभी तक एक बांग्लादेशी साइट 300 से अधिक ढोंगियों को गिरफ्तार किया जा चूका है।

‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत गिरफ्तार हुए 300 से अधिक ढोंगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने अब तक प्रदेश में 4 हजार से अधिक लोगों का सत्यापन किया है, जिनमें से 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान का असर सबसे अधिक उन जिलों में देखा जा रहा है, जहां बाहरी तत्वों की सक्रियता की सूचना मिली थी।

धर्मनगरी हरिद्वार से गिरफ्तार हुए सबसे ज्यादा ढोंगी बाबा

हरिद्वार में 2301 लोगों का सत्यापन और 162 गिरफ्तारियां हुई है। जबकि देहरादून में 865 सत्यापन और 113 गिरफ्तारियां, उधमसिंह नगर में 167 सत्यापन और 17 गिरफ्तारियां की गई हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी अभियान जारी है। देहरादून में इस अभियान के तहत एक बांग्लादेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है, जो अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था

सम्बंधित खबरें