उत्तराखंड रोडवेज की बस में आईएसबीटी परिसर में किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. बीते सोमवार को किशोरी के पिता अपने बेटी को ले जाने के लिए देहरादून पहुंचे. लेकिन किशोरी ने अपने पिता के साथ जाने से ही मना कर दिया.
बता दें 12 अगस्त की देर रात को आईएसबीटी में 16 साल की किशोरी बदहवास हालत में मिली थी. गार्ड की सूचना पर सीडब्ल्यूसी की टीम बच्ची को अपने साथ बाल कल्याण गृह लेकर गई थी. जहां पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके साथ बस में कई लोगों ने दुष्कर्म किया है. तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बेटी को लेने देहरादून पहुंचे किशोरी के पिता
सोमवार को किशोरी के पिता और गांव के प्रधान किशोरी को लेने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी पहुंचे. जानकारी के अनुसार सीडब्ल्यूसी की सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि पहले ताे किशोरी ने अपने पिता से मिलने से ही मना कर दिया. समझाने पर किशोरी अपने पिता से मिली तो उसने घर जाने से इंकार कर दिया.
बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा
बातचीत में पता चला कि किशोरी के माता-पिता की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बाल आयोग से बातचीत में भी किशोरी के पिता ठीक तरह से जवाब नहीं दे पा रहे थे. इसके साथ ही किशोरी भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है. अब पीड़िता का दून के बालिका निकेतन में ही मनोचिकित्सक से उपचार कराया जाएगा