हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे कबड्डी स्टार दीपक हुड्डा, आपदा राहत दल ने सुरक्षित निकाला

Ad Ad
kabaddi player deepak hooda drowning in ganga in haridwar pac jawan saved
देशभर से लड़कियों को पछाड़ हरियाणा की बेटी राधिका बनी फेस ऑफ…

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंस गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन गनीमत रही कि मौके पर तैनात आपदा राहत दल ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 हरियाणा के रोहतक के रहने वाले भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंस गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन गनीमत रही कि मौके पर तैनात आपदा राहत दल ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, दीपक हुड्डा हरकी पैड़ी के पास चामुंडा घाट में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव में बह गए। इस दौरान उनके साथ मौजूद लोग दहशत में आ गए। इसी बीच 40वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने तुरंत राफ्ट लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच दीपक हुड्डा को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद दीपक ने जवानों का आभार व्यक्त किया और उनकी तत्परता की प्रशंसा की।

स्टार कबड्डी खिलाड़ी… और #UttarakhandPolice का स्टार रेस्क्यू!

अर्जुन अवॉर्डी व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे।

मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला।

दीपक हुड्डा ने भी टीम को दिल से धन्यवाद कहा। pic.twitter.com/YJ6zhhGsdb — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 23, 2025

उत्तराखंड पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि अर्जुन अवॉर्डी व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे। मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला। दीपक हुड्डा ने भी टीम को दिल से धन्यवाद कहा।

सम्बंधित खबरें