साल 2024 में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) का शुभारंभ 22 जुलाई से हो गया है. पिछले तीन दिन में करीब छह लाख शिवभक्त कांवड़ियों ने हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भरा. कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस और प्रशासन पिछले कई महीनों से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही थी.
प्रशासन की ओर से जारी किये आंकड़ों के अनुसार 24 जुलाई तक कुल छह लाख कांवड़ियों ने हरिद्वार में गंगा जल भरा। इसके अलावा बीते बुधवार को जनपद में प्रवेश करने वाले कांवड़ वाहनों की संख्या 29 हजार 911 रही. जिसमें से दोपहिया वाहनों की संख्या 15 हजार 353 रही. वहीं छोटे वाहन 12 हजार 830 थी तो बड़े वाहनों की संख्या 17 हजार 28 थी.
नहाने के दौरान घाटों में डूबे छह कांवड़िये
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 117 कांवड़िये मेले में खो गए थे. जिसमें से 111 श्रद्धालु अपनों से मिल गए थे. जबकि छह श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने के लिए प्रयास जारी हैं. इसके अलावा अलग-अलग घाटों में नहाने के दौरान छह श्रद्धालु डूब गए थे. जिनका एसडीआरएफ के जवानो ने रेस्क्यू कर लिया था.