निकाय चुनावों को लेकर इन दिनों प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ है। अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने निकाय चुनावों में बहुमत का दावा किया है।
करन माहरा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस से लेकर बीजेपी इन दिनों जमकर प्रचार कर रही है। दोनों ही पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने निकाय चुनाव में बहुमत का दावा किया। बीजेपी की राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी ने सट्टा का दुरुपयोग नहीं किया तो कांग्रेस बहुमत से जीतेगी।
कांग्रेस जरूरी मुद्दों को लेकर है जनता के बीच
करन माहरा ने कहा कि बीजेपी लैंड जिहाद, मजार जिहाद और बाटोगे तो काटोगे की बात कहते हुए जनता के बीच जा रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सुरक्षा जैसे जरूरी विषयों पर जनता की सेवा करने के लिए चुनाव प्रचार कर रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनावों के लिए अब कुछ ही समय बचा है। 23 जनवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है। जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी