निकाय चुनावों के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव का बिगुल बज गया है। इस बार उत्तराखंड में निकाय चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। मतदान बैलेट पेपर से कराने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
निकाय चुनाव में पोस्टल बैलेट से मतदान पर बोले करन माहरा
पोस्टल बैलेट से निकाय चुनाव में मतदान कराने पर करन माहरा ने कहा कि ये अच्छी बात है कि पोस्टल बैलेट से मतदान होगा। हम भी चाहते हैं कि ईवीएम से वोटिंग ना होकर पोस्टल बैलेट से मतदान हो। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट से जब वोट पड़ते हैं तो दूसरी पार्टियां जीतती हैं और बीजेपी हारती है।
इस से बढ़ी हैं हमारी उम्मीदें – करन माहरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस से हमारी उम्मीदें बढ़ीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि कोई ऐसा अधिकारी वहां ना बैठा हो जो हेराफेरी करे। जैसे पहले भी एक वीडियो सामने आया था कि एक अधिकारी पोस्टल बैलेट पर बीजेपी के मुद्दों पर ठप्पे लग रहा था