करन माहरा ने की फंसे श्रद्धालुओं को जल्द रेस्क्यू करने की मांग, नुकसान को लेकर कांग्रेस करेगी सीएम से मुलाकात

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने सोनप्रयाग के साथ अन्य स्थानों पर फंसे श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपदा आई है ऐसे में सरकार के रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकरा से जल्द से जल्द केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने की मांग की है। उन्होंने सवाल भी उठाया है कि भाजपा के विधायक जिस तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान केदारनाथ धाम का दर्शन किया है इससे भाजपा के दोहरे चरित्र का भी पर्दाफाश हुआ है। उनका कहना है कि आपदा के नुकसान को लेकर जल्द ही कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा।

रोक के बाद बीजेपी विधायक के दर्शन करने पर उठाए सवाल
करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम का रास्ता सामान्य होने पर वे खुद केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए जाएंगे। सवाल खड़े करते हुए सरकार से पूछा है कि जब केदारनाथ यात्रा को रोका गया है तब हरिद्वार से मौजूदा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पूरे परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए चॉपर से पहुंचे ये कहां से न्यायोचित है ?

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चॉपर्स का इस्तेमाल जो प्रभावित है उनके रेस्क्यू के लिए होना चाहिए। लेकिन भाजपा के पूर्व मंत्री अपने घरवालों के साथ मंदिर दर्शन के लिए चॉपर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें