काठगोदाम-इस गाड़ी की संचालन अवधि का हुआ विस्तार

यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवेका जनपयोगी निर्णय

इज़्ज़त नगर/काठगोदाम skt.कॉम

काठगोदाम के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कई स्थानों को चलाई जा रही गाड़ियों के संचालन अवधि को बढ़ा दिया है रेलवे ने यह कार्रवाई इसलिए की है गर्मी के मौसम के अलावा पैसेंजरों के लगातार बढ़ने तथा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है जबकि उनके ठहराव तथा अन्य कार्य पूर्वक रहेंगे ।

पूर्व से मुम्बई सेन्ट्रल से चलाई जा रही 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25 दिसम्बर, 2024 तक किया जायेगा।

पूर्व से बनारस से चलाई जा रही 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 दिसम्बर, 2024 तक किया जायेगा।

पूर्व से मुम्बई सेन्ट्रल से चलाई जा रही 09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25 दिसम्बर, 2024 तक किया जायेगा।

पूर्व से काठगोदाम से चलाई जा रही 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 26 दिसम्बर, 2024 तक किया जायेगा।
पूर्व से मुम्बई सेन्ट्रल से चलाई जा रही 09185 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29 दिसम्बर, 2024 तक किया जायेगा।
पूर्व से कानपुर अनवरगंज से चलाई जा रही 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 दिसम्बर, 2024 तक किया जायेगा।
विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का समय, ठहराव एवं शेष सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।

Ad

सम्बंधित खबरें