






Haldwani News: धनपुरी स्थित ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल के लिए यह गौरव का क्षण है कि कक्षा 5 की प्रतिभाशाली छात्रा काव्या तोमर ने अपनी मेहनत और लगन से एक नया मुकाम हासिल किया है। काव्या का चयन प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी (अल्मोड़ा) में हुआ है, जिससे न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र को भी गर्व की अनुभूति हो रही है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देश के कोने-कोने से हज़ारों विद्यार्थियों द्वारा दी जाती है, और चयन केवल उन्हीं छात्रों का होता है जो बौद्धिक क्षमता, सामान्य ज्ञान, और विश्लेषणात्मक सोच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। काव्या तोमर ने इन सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि समर्पण और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।और आइये इसे एक पायदान ऊपर ले चलते हैं!!* अगले स्तर पर आगे बढ़ते हुए, GGS के 6 छात्र जिला स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं। सभी को बधाई!!!