केदारनाथ उपचुनाव के कारण इन दिनों ठंडी केदारघाटी का माहौल गरमाया हुआ है। इस उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं। शुक्रवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए नजर आए।
केदारनाथ में प्रचार के लिए मैदान में उतरे हरक सिंह रावत
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस तैयारियों में ऐसे जुटे कि अब कभी कबार दिखने वाले नेता भी गांव-गांव जाकर प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। हरक सिंह रावत यूं तो बीते कई समय से चुनावों में सक्रिय नहीं थे।
लोकसभा चुनाव के दौरान भी वो कम ही नजर आए। लेकिन केदारनाथ उपचुनाव के लिए पार्टी ने उन्हें भी मैदान में उतार दिया है। शुक्रवार को हरक सिंह रावत कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के लिए मैदान में वोट मांगने के लिए उतरे। उन्होंने केदारघाटी की अगस्त्यमुनि से हुंकार भरी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
ये बाबा केदार की अस्मिता का उपचुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के लिए वोट मांगने के लिए जब हरक सिंह रावत निकले तो उन्होंने बीजेपी को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने केदारनाथ उपचुनाव को बाबा केदार की अस्मिता का चुनाव बताया है। हरक सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जनता से केवल झूठे वादे ही किए हैं।
केदारनाथ की जनता के साथ भाजपा ने किया धोखा
हरक सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी ने धोखा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी पार्टी की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या को टिकट ना देकर केदारनाथ की जनता के साथ धोखा देने का काम किया है। जिसका परिणाम भाजपा 23 नवंबर को देखेगी