Kedarnath Dham : अब बारह महीने होंगे बाबा केदार के दर्शन, यहां जानें कैसे ?

बाबा केदार के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब भक्त बारह महीने बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि केदारनाथ क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं। जिस कारण भक्त बाबा केदार के दर्शन केवल छह महीने ही कर पाते हैं।

दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम की तरह भव्य मंदिर बनाने की तैयारी की जा रही है। मंदिर के बन जाने के बाद भक्त बारह महीने बाबा केदार के सुलभ दर्शन कर पाएंगे। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक 10 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में बनने वाले केदारधाम का शिलान्यास करेंगे।

दो साल में तैयार हो जाएगा मंदिर

दिल्ली में बनने वाले मंदिर का काम दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर दो साल में बनकर पूरा हो जाएगा। आपको बता दें कि केदारनाथ दर्शन छह महीने बर्फ के चलते नहीं होते हैं। इसके साथ ही कई लोग अन्य कारणों के चलते भी केदारनाथ धाम नहीं पहुंच पाते थे। ऐसे में दिल्ली में मंदिर बनने से लोग बाबा के प्रतिरूप के सुलभ दर्शन कर पाएंगे।

10 जुलाई को किया जाएगा शिलान्यास
बुराड़ी में बनने वाले मंदिर का शिलान्यास 10 जुलाई को किया जाएगा। इसमें केदारनाथ धाम से लाई गई शिला का पूजन किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे

Ad

सम्बंधित खबरें