खुशखबरी : राष्ट्रीय खेलों के पदक लाने पर मिलेगा डबल इनाम, पुरस्कार राशि दोगुनी करेगी सरकार

प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार राष्ट्रीय खेलों में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को अब डबल इनाम देने जा रही है। जी हां राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को उत्तराखंड सरकार दोगुना करने जा रही है।

उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। उत्तराखंड सरकार लगातार खिलाड़ियों को पदक लाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी दिशा में सरकार एक और कदम उठाने जा रही है। नेशनल गेम्स में पदक जीतने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने की उत्तराखंड सरकार ने तैयारी कर ली है। सरकार ने इसका प्रस्ताव बनाकर खेल निदेशालय को भेज दिया है।

मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है प्रस्ताव
इस प्रस्ताव को शासन में मंथन के बाद इसे मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है। आपको बता दें कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने पर दो करोड़, रजत पदक लाने पर डेढ़ करोड़, कांस्य पदक लाने पर एक करोड़ रुपये और ओलंपिक में हिस्सा लेने पर 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि राज्य की ओर से देने का प्रावधान है। जबकि नेशनल गेम्स में पदक लाने पर भी पुरस्कार दिया जाता है। स्वर्ण पदक पर छह लाख, रजत पदक पर चार लाख और कांस्य पदक पर तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाती है। लेकिन अब सरकार इसे दोगुना करने जा रही है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें