लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान आज 26 अप्रैल को हो रहा है। इस चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1200 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज दूसरे चरण में ही केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है।
दूसरे चरण में जिन राज्यों में मतदान है, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग है। बिहार में 5 सीटों पर मतदान है। वहीं छत्तीसगढ़ (3), जम्मू एवं कश्मीर (1), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (8), राजस्थान (13), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8) और पश्चिम बंगाल में 3 सीटों पर वोटिंग होगी।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से चुनावी मैदान में हैं।
केरल की तिरुवनंतपुरम से बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस के शशि थरुर की किस्मत दांव पर है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से मैदान में है।
निर्दलीय पप्पू यादव की किस्मत आज पूर्णिया के मतदाता करेंगे।
मथुरा सीट पर मौजूदा सांसद हेमा मालिनी मैदान में हैं।
मेरठ से अरुण गोविल की किस्मत भी आज ईवीएम में कैद होगी।
राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ताल ठोक रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर सीट से मैदान में हैं।
भूपेश बघेल, नवनीत राणा, तेजस्वी सूर्या की किस्मत का भी फैसला होगा।
दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
असम 60.32
उत्तर प्रदेश 44.13
कर्नाटक 50.93
केरल 51.64
छत्तीसगढ़ 63.92
जम्मू कश्मीर 57.76
त्रिपुरा 68.92
पश्चिम बंगाल 60.60
बिहार 44.24
मणिपुर 68.48
एमपी 46.50
महाराष्ट्र 43.01
राजस्थान 50.27