श्रम विभाग चंपावत के द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार के निर्देश पर श्रम कार्यालय चंपावत में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क टूल किट, कंबल व छाता वितरण किया जा रहा है. जिसे लेने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रमिक श्रम कार्यालय पहुंचे.
श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया विभाग के द्वारा सभी श्रमिकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही टूल किट, छाता, कंबल का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया चंपावत जिले में 6839 श्रमिकों को कंबल, 4960 श्रमिकों को छाता ,2200 महिलाओं को सेनेटरी किट,117 राज मिस्रियों , 9 पेंटर, 110 कारपेंटर तथा 80 इलेक्ट्रिशियनों को टूलकिट दिए जा चुके हैं तथा सामान वितरण का कार्य जारी है.
90 दिन के बाद श्रमिकों को मिलता है योजनाओं का लाभ
श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कोई भी श्रमिक मानकों के हिसाब से सीएचसी सेंटर में अपना आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. श्रम विभाग में पंजीकृत होने के 90 दिन के बाद श्रमिक को योजना का लाभ दिया जाता है. वही सामान लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रमिक श्रम कार्यालय पहुंचे