मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर जिले के कपकोट पहुंचे। यहां सीएम धामी ने कपकोट के केदारेश्वर मैदान में आयोजित मातृशक्ति उत्सव कार्यक्रम चेलि ब्वार्यूं कौतिग में शिरकत की। इसके साथ ही सीएम धामी ने कपकोट में रोड शो भी किया।
100 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
सीएम धामी ने कपकोट में चेलि ब्वार्यूं कौतिग में लगभग 100 करोड़ की विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 19 करोड़ की 11 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण तथा 81 करोड़ की 26 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे चेक
सीएम धाम ने मातृशक्ति उत्सव के इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने खुद यहां स्टाल्स में लगाए गए उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी बांटे। उन्होंने विभिन्न घाटियों में निर्मित हस्तशिल्प और हस्तकला उत्पादों की भी सराहना की।
इसके साथ ही उन्होंने “सशक्त मातृशक्ति-सशक्त उत्तराखण्ड” के तहत नारीशक्ति का पूजन और शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि हम मातृशक्ति के कल्याण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।