जानें क्या Pi Coin जिसकी क्रिप्टो वर्ल्ड में हो रही चर्चा? Exchanges पर लिस्ट होते ही कीमत में आई इतनी गिरावट

pi coin price PI Network price in india

क्रिप्टोकरेंसी समुदाय में Pi Coin सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिन Pi Network अपने बहुप्रतीक्षित Open Mainnet को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के बाद यूजर्स अब नेटवर्क के बाहर अपने Pi Coin को ट्रांसफर कर सकेंगे। बता दें कि Pi Coin अब क्रिप्टो एक्सचेंज OKX, Bitget और CoinDCX पर अवेलेबल है। इसे आप बेच, खरीद और ट्रेड कर सकते हैं। बीते दिन इसके लॉन्च के बाद से ये चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में चलिए जानते है कि पाई क्वाइन (What is Pi Coin) आखिर है क्या? और Exchanges पर लिस्ट होते ही इसकी कीमत(Pi Coin Price Today) में किनती गिरावट आई।

क्या है Pi coin ( What is Pi Coin)

विशेष क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Pi Network पर यूजर्स Pi Coin की माइनिंग और लेन-देन कर सकते है। Pi Network यूजर्स को मोबाइल के माध्यम से ये सुविधा प्रदान करता है। अपने ब्लॉकचेन इकोसिस्टम पर आधारित ये प्लेटफॉर्म अलग-अलग एप्लेकेशन को सपोर्ट करता है। इससे डेवलपर्स नए इनोवेटिव टूल्स और सेवाएं विकसित कर सकते है।

कितनी है कीमत (Pi Coin Price Today)

PI/USDT स्पॉट ट्रेडिंग पेयर की लिस्टिंग के ऐलान के बाद इसी कीमत में 106% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जिससे ये 100 डॉलर के आंकड़े को पार कर गया।  ट्रेडिंग वॉल्यूम इसका 944,489.97 डॉलर दर्ज किया गया था। उस समय Binance पर Pi Coin की कीमत $71.81 थी।

लेकिन लॉन्च के साथ Pi क्वाइन धड़ाम से गिर पड़ा। 21% तक इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिली। क्रिप्टो एक्सचेंजों पर स्पॉट ट्रेडिंग के लिए लाइव होने के बाद OKX पर PI Coin $1.50(Pi Coin Price Today) पर कारोबार कर रहा है। तो वहीं Bitget पर ये $1.20 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि इसकी कीमत में अत्याधिक अस्थिर बनी हुई हैं। इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

भारत में पाई क्वाइन की ट्रेडिंग कैसे होगी? (pi network price in india)

अगर आपके पास पहले से पाई क्वाइन मौजूद है। तो इसे क्रिप्टो एक्सचेंज Bitget एक्सचेंज पर बेचने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन और KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद Bitget के प्लेटफॉर्म पर दिए गए निर्देशों का पालन करके आप अपने Pi क्वाइन को बेच सकते हैं।

कैसे करें फंड ट्रांसफर?

Bitget पर Pi Coin बेचने के बाद आप अपने फंड को CoinDCX में ट्रांसफर कर सकते हैं। जब पैसा आपके CoinDCX वॉलेट में आ जाएगा तब आप इसे अपने बैंक अकाउंट में आसानी से निकाल सकेंगे।

पाई क्वाइन कमाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसिजर (How to Buy & Trade Pi Network Coin?)

  1. डाउनलोड और सेटअप
    पाई नेटवर्क ऐप डाउनलोड करे फेसबुक या फोन नंबर से साइन अप करें और प्रोफाइल बनाए।
  2. शुरू करें माइनिंग
    जैसे ही आपका अकाउंट सेटअप हो जाए तो पाई कॉइन माइन करने के लिए ऐप में बिजली के आइकन पर क्लिक कर हर 24 घंटों में दोबारा एप खोलकर माइनिंग जारी रखें।
  3. सिक्योरिटी सर्कल बनाएं
    लगातार तीन दिन तक माइनिंग करने के बाद आपको सिक्योरिटी सर्कल बनाने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें तीन से पांच भरोसेमंद लोगों को जोड़ें, इससे आपकी माइनिंग स्पीड बढ़ेगी और सिक्योरिटी मजबूत होगी।
  4. अपने नेटवर्क का विस्तार करें
    अगर आप अपनी माइनिंग दर और रिवॉर्ड बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने रेफरल कोड को दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करें। जब वे आपके कोड से जुड़ेंगे और माइनिंग शुरू करेंगे, तो आपको अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
  5. ऐप में सक्रिय रहें
    Pi Network सिर्फ माइनिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें नए अपडेट्स, पोल्स और चर्चाओं का हिस्सा बनने से आपकी सक्रियता बढ़ती है, जिससे नेटवर्क में आपकी भागीदारी मजबूत होती है।
  6. Pi Network में तीन मुख्य भूमिकाएं पायनियर (Pioneer),एम्बेसडर (Ambassador), कंट्रीब्यूटर (Contributor) को अच्छी तरह समझ लें और अपनी कमाई को अधिकतम करें

सम्बंधित खबरें