क्रिकेट छोड़े 10 साल, फिर भी रोहित शर्मा से ज्यादा अमीर हैं Virender Sehwag, इतनी है नेटवर्थ

virender-sehwag-net-worth

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। खबरों की माने तो वो अपनी से तलाक(Virender Sehwag Divorce) लेने वाले है। भले ही वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट को 2015 में अलविदा कह दिया हो। लेकिन उनकी कमाई और संपत्ति का ग्राफ लगातार ऊंचा है। क्रिकेट छोड़े हुए उन्हें एक दशक हो चुका है, लेकिन उनके पास मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा से भी ज्यादा संपत्ति है। चलिए जानते है कि भारतीय पूर्व ओपनर की कितनी संपत्ति (Virender Sehwag Net worth) है?

सहवाग के पास रोहित से ज्यादा संपत्ति (Virender Sehwag Net worth)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीरेंद्र सहवाग की कुल संपत्ति लगभग 370 करोड़(Virender Sehwag Net worth) रुपये है। जबकि रोहित शर्मा की संपत्ति करीब 214 करोड़(Rohit Sharma Net worth) रुपये आंकी गई है। 2024 का साल लिया जाए तो सहवाग ने करीब 30 करोड़ रुपये कमाए।

यानी हर महीने लगभग 2 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने ब्रांड एंडोर्समेंट, आईपीएल और बीसीसीआई की फीस मिलाकर करीब 35-40 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि सालाना कमाई में रोहित आगे रहे। लेकिन कुल संपत्ति के मामले में सहवाग ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

सहवाग कहां से करते है कमाई (Virender Sehwag Income Source)

क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद वीरेंद्र सहवाग की कमाई का बड़ा हिस्सा अब भी इसी खेल से आता है।

  1. कमेंट्री और एनालिसिस: सहवाग टीवी पर कमेंट्री और क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर काम करते हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।
  2. सोशल मीडिया: सहवाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इनसे वो हर साल 26 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं।
  3. ब्रांड प्रमोशन: सहवाग विभिन्न ब्रांड्स के प्रमोशन और विज्ञापनों से भी मोटी रकम हासिल करते हैं।
  4. टीवी शोज: सहवाग टीवी शोज और अन्य पब्लिक अपीयरेंस से भी अच्छी खासी इनकम करते हैं।

रोहित शर्मा की कमाई (Rohit Sharma Income)

वहीं, रोहित शर्मा की बात करें तो उनकी कमाई बीसीसीआई की सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। बीसीसीआई उन्हें हर साल सात करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट देती है। इसके अलावा, हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख, और टी20 के लिए 3 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है। आईपीएल 2025 के लिए रोहित को 16.30 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उन्होंने करोड़ों रुपये की कमाई की

सम्बंधित खबरें