Ludo खिलाने वाली कंपनी का एलान!, Zupee ने Paid Games किए बंद

Ad Ad

LUDO GAMING COMPANY zupee shut down paid games

मशहूर गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी (Zupee) ने अपने खिलाड़ियों को चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। Ludo खिलाने वाली कंपनी ने ये ऐलान किया है कि वो अब से अपने पेड गेम्स (Paid Games) को बंद कर रही है। ये कदम हाल ही में संसद से पारित ‘ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025(Online Gaming Bill) के बाद उठाया गया है।

जूपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खिलाड़ियों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद फ्री गेम्स पहले की तरह ही उपलब्ध रहेंगे। यानी गेमर्स बिना पैसे खर्च किए अब भी अपनी पसंद के गेम खेल पाएंगे और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जारी रख सकेंगे।

Zupee ने Paid Games किए बंद!

कंपनी के प्रवक्ता ने साफ किया कि वो पूरी तरह से काम करते रहेंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि अब हमारे पेड गेम्स उपलब्ध नहीं होंगे। सरकार के नए नियमों के तहत हम भुगतान वाले गेम्स को बंद कर रहे हैं।

क्यों लिया गया ये फैसला?

दरअसल संसद ने हाल ही में एक नया कानून पास किया है। जिसके तहत किसी भी तरह के मनी गेम्स यानी पैसों से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगा दी गई है। सरकार का मानना है कि ऐसे गेम्स युवाओं को जुए और सट्टेबाज़ी की ओर धकेलते हैं।

ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को मिलेगा बढ़ावा

नए कानून में सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को प्रोत्साहित किया जाए। यानी ऐसे गेम जिनमें पैसे की लेन-देन नहीं होती। जिन्हें लोग सिर्फ मनोरंजन या प्रतियोगिता के लिए खेलते हैं, उन्हें बढ़ावा मिलेगा।

बिना हंगामे के पास हुआ बिल

राज्यसभा में ये बिल बेहद आसानी से और बिना किसी बड़े विरोध या बहस के पास हो गया। इसके बाद से ही ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में हलचल मच गई। जूपी उन शुरुआती कंपनियों में से है। जिसने तुरंत सरकार के फैसले का पालन करते हुए अपने पेड गेम्स को बंद कर दिया।

लाखों खिलाड़ियों की आदतों पर असर

इस कदम से ऑनलाइन गेमर्स की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है। जहां पहले खिलाड़ी पैसों के लालच में गेम्स खेलते थे। वहीं अब उनके पास सिर्फ फ्री गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स के ऑप्शन ही मिलेंगे।

सम्बंधित खबरें