उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh 2024) की शुरूआत 13 जनवरी से हो गई है। महाकुंभ के इस भव्य मेले में देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग आ रहे हैं। प्रसासन ने भी यहां आने वाला साधू और श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। संगम किनारे वाले क्षेत्र को उन्होंने टेंट सिटी में बदल दिया।
इस बार करोड़ों की संख्या में लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले है। ऐसे में बॉलीवुड इसमें पीछे रहे जाए। ऐसा हो नहीं सकता। खबरों की माने तो आने वाले समय में कई सितारे मंच से इस महाकुंभ में दिखाई देने वाले है। जिसमें एक नाम बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का भी सामने आ रहा है। साथ ही ये एक्ट्रेस (Adah Sharma) शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ भी करती नजर आएंगी।
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी कुंभ में आएंगे नजर
महाकुंभ में करोड़ों लोगों के बीच पहली बार शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव पाठ किया जाएगा। इसके लिए एक्ट्रेस अदा शर्मा को न्योता भेजा गया है। खबरों की माने कुंभ में बॉलीवुड के कई कलाकारों को न्योता भेजा गया है। जिसमें से एक नाम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का भी आ रहा है। बता दें कि सभी कलाकारों को परफॉर्म करने की डेट दी गई है। जहां 25 जनवरी को रवि त्रिपाठी और 26 जनवरी को साधना सरगम परफॉर्म करती नजर आएंगी। तो वहीं 27, 31 जनवरी और 23 फरवरी को शान, रंजनी और गायत्री शो करते दिखाई देंगे।
कई सारे सितारे कुंभ में करेंगे परफॉर्म
इसके अलावा 24 फरवरी को ग्रैंड फिनाले में मोहित चौहान परफॉर्म करते नजर आएंगे। उनकी ये परफॉर्मेंस गंगा पंडा में कुंभ मेला मैदान में होगी। लगभग 15 हजार कलाकार एक साथ नजर आएंगे। जो अलग-अलग दिन अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
अदा करेंगी शिव तांडव स्तोत्र का लाइवपाठ
देश-विदेश से लोग इस भव्य और दिव्य महाकुंभ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि करीब 40 करोड़ लोग दिव्य स्नान के लिए प्रयागराज आने वाले है। कलाकारों में रणबीर कपूर, अनुप जलोटा, अमिताभ बच्चन, आशुतोष राणा, रवि किशन, रेणुका शहाणे, अक्षरा सिंह और मनोज तिवारी आदि भी नजर आ सकते हैं। द केरला स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा स्पेशल शिव तांडव स्तोत्र का लाइवपाठ करती नजर आएंगी।