खाने के दौरान हुआ विवाद, व्यक्ति की कर दी पीट-पीटकर हत्या

पीट-पीटकर हत्या

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पंडरी में खाने के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है।

खाने के दौरान हुए विवाद में व्यक्ति की कर दी पीटकर हत्या

ऊधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र के पंडरी में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का शव झोपड़ी में पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। इस मामले के सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

पड़ोस में रहने वाले युवक से हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक रामकिशन पुत्र मुखलाल निवासी ग्राम पंडरी राघवनगर किच्छा अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार रात में उसका अपने पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ ही खाना खाया। इसी बीच दोनों में झगड़ा हो गया जिसमें युवक ने रामकिशन की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को झोपड़ी में छोड़ दिया और ऐसा दिखाया कि वो लेटा हुआ है।

हत्या के बाद से आरोपी फरार

शनिवार सुबह रामकिशन की पत्नी कृष्णावती ने झोपड़ी में पहुंची। उसने रामकिशन को उठाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं उठा। जिस पर कृष्णावती ने गांव में जाकर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिस युवक से विवाद हुआ है उसकी तलाश की जा रही है।

सम्बंधित खबरें