मंगलौर : चोरों ने मंदिर में डाला डाका, CCTV कैमरे की DPR भी ले गए साथ

मंगलौर : चोरों ने मंदिर में डाला डाका, CCTV कैमरे की DPR भी ले गए साथ

हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंगलोर में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में लाखों रुपए की चोरी कर ली. यही नहीं बदमाश सीसीटीवी कैमरे की डीपीआर भी अपने साथ ले गए.

चोरों ने मंदिर में डाला डाका

घटना बीती रात की बताई जा रही है. अज्ञात बदमाशों ने मंगलौर में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में 40 से 50 लाख रुपए की चोरी कर ली. बताया जा रहा है बदमाशों ने मंदिर में जीने का ताला तोड़कर पीछे के रास्ते से प्रवेश किया. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने कटर और वेल्डिंग मशीन से मंदिर का ताला और गेट काटकर मंदिर में प्रवेश किया है.

CCTV कैमरे की DPR भी ले गए साथ

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने अपराध के साक्ष्य मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की डीपीआर (डिजिटल रिकॉर्डिंग प्लेय) भी अपने साथ लेकर फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है

सम्बंधित खबरें