बारिश का कहर : उफान पर नदी-नाले, बस का ब्रेक फेल होने से कई लोगों को लगी टक्कर, दो की मौत,देखे वीडियो

Ad Ad
बारिश का कहर : उफान पर नदी-नाले, बस का ब्रेक फेल होने से कई लोगों को लगी टक्कर, दो की मौत

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश का कहर जारी है। हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में देर रात से ही लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।

बस की टक्कर में दो की मौत

video link- https://youtube.com/shorts/Jly3zKi6ETo?si=mnOUD2w4l9_g8tCU

नदी-नाले उफान पर हैं और पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन की खबरें मिल रही हैं। इस बीच रामनगर में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, धनगढ़ी नाले के पास एक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस ने वहां खड़े कई लोगों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

बारिश का कहर : उफान पर नदी-नाले, बस का ब्रेक फेल होने से कई लोगों को लगी टक्कर, दो की मौत
उफान पर नदी-नाले

video link- https://youtu.be/CyEGRt9s8Ew?si=4HJ3WddBZ2_MhGLt

नाले उफान पर आने से ट्रैफिक बाधित

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तेज बारिश के कारण कई जगह नाले उफान पर आने से ट्रैफिक भी बाधित हो गया है। नगर निगम और प्रशासन की टीमें लगातार नालों को खोलने और जलभराव हटाने में जुटी हुई हैं। वहीं, नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है।

सम्बंधित खबरें