
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में आज अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने चार जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप परेशान करेगी.
उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 23 मार्च को चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि मैदानी जिलों में चटख धूप निकलने की वजह से तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ सकती है.
तापमान में होगी वृद्धि
बता दें राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री अधिक है. इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं हरिद्वार का न्यूनतम तापमान 13.44 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32.07 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पर्वतीय क्षेत्रों में, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस और नई टिहरी का 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है