पौड़ी पुलिस ने ओएनजीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले इनामी आरोपियों को अरेस्ट किया है.आरोपियों को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ONGC में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को उजागर सिंह पुंडीर निवासी कोटद्वार ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि अमित रावत ओर अविनाश चमोली नाम के दो व्यक्तियों ने उनसे ओएनजीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 72 हजार रुपए की मांगी की. भरोसे में आकर उन्होंने मांगी हुई रकम उन्हें दे दी. लेकिन उसके बाद दोनों व्यक्ति गायब हो गए.
पुलिस ने किया दो आरोपियों को अरेस्ट
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. दोनों आरोपियों को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. बता दें दोनों आरोपियों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.