विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, कहीं आप भी तो नहीं ले रहे इस कन्सल्टेन्सी फर्म से सलाह

Cheating in the name of getting a job abroad

देहरादून से एक बार फिर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. जिसके बाद एसएसपी ने कन्सल्टेन्सी फर्म के संचालक व उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार कुछ पीड़ितों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एसएसपी से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन नाम की फर्म द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों रुपए वसूले गए हैं. एसएसपी अजय सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी डालनवाला को सम्बन्धित कन्सल्टेन्सी फर्म के विरूद्ध जांच के आदेश दिए.

सोशल मीडिया में प्रचार कर युवाओं को देते थे झांसा

जांच के दौरान पता चला कि कुनाल नारायण उनियाल अपनी पत्नी गीतांजली के साथ मिलकर प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन नाम से कन्सल्टेन्सी फर्म संचालित करते थे. आरोपी विदेश में अच्छी नौकरी की प्लेसमेंट दिलाये जाने के लिए सोशल मीडया के माध्यम से प्रचार कर रहे थे. उन्होंने कृष्णा प्रसाद, सिद्धार्थ थापा, उबैद आमीर, साकिब और राजन शर्मा जैसे व्यक्तियों से विभिन्न यूरोपीय देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ितों को जब ठगी का पता चला तो उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे. जिस पर आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. एसएसपी देहरादून ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरूद्ध थाना डालनवाला पर चार अलग-अलग मामले दर्ज करने और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं

Ad Ad

सम्बंधित खबरें