उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बिशनपुर के पास लैंड स्लाइडिंग हो गया है. मार्ग में मलबा आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है. जिससे कई यात्री हाईवे पर फंस गए हैं.
भारी बारिश के कारण कई जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बिशनपुर के पास लैंड स्लाइडिंग हो गया है. गनीमत ये रही की उस समय हाईवे में कोई आवाजाही नहीं कर रहा था. बीआरओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मार्ग को खोलने के काम शुरू कर दिया है. हालांकि बीआरओ अधिकारियों का कहना है कि मार्ग सुचारु होने में दोपहर तक का समय लग सकता है.
यातायात के लिए सुचारु हुआ नेताला मार्ग
पुलिस प्रशासन ने स्लाइडिंग जोन्स की दोनों तरफ यातायात को रोका हुआ है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर बने रहने की अपील की जा रही है. वहीं नेताला मार्ग आवाजाही के लिए सुचारु हो गया है. वहीं बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गौचर कमेड़ा के पास पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर आने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि कार में बैठे यात्रियों को चोट नहीं आई है. फिलहाल आवाजाही के लिए हाईवे बंद है.
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 अगस्त को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश की संभावना है. जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राजधानी देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.