देघाट skt. कॉम
बाघ ने हमला कर 7 लोगो पर झपटा मार दिया जिससे वह जख्मी हो गए। जिससे अफरातफरी मच गई है।
घटना 7 बजे देघाट के पास देघाट त्ल्ली चम्याडी नारायण मन्दिर मोटर मार्ग पर कार्य कर रहे तीन नेपाली मजदूरो पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया ।कुछही दूरी पर खल्डुवा बाजार मे 11 बजे बाजार मे दो महिलाओं पर भी हमला कर दिया ।
महिलाओं को बचाने के प्रयास मे खल्डुवा निवासी युवक कृपाल सिंह को भी घायल कर दिया .
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र देघाट लाकर प्राथमिक उपचार किया जा थहा है
उक्त गांवो मे वन विभाग व पुलिस की टीम निगरानी कर रही है बन विभाग द्वारा बाघ को पकडने हेतु पिंजडा मगवा दिया गया।
बाघ की लोकेशन ट्रैक कर पकडने हेतु बन विभाग तैयारी मे जुटा है देघाट पुलिस लगाकतार गस्त कर निगरानी मे जुटी है
विधायक महेश जीना द्वारा प्रशाशन व विभाग को लोगो की रक्षा हेतु उचित ब्यवस्था करने व बाघ को पकडने मारने के आदेश हेतु विभाग से बार्ता कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गये है।