बैट चेक में फेल हुए MS Dhoni, फिर खुद ही नापने लगे बल्ला, वायरल

ms_dhoni_bat_gauge_test

IPL 2025 के RCB vs CSK मुकाबले में MS Dhoni एक अनोखे वाकये के चलते चर्चा में आ गए। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में जब धोनी बैटिंग करने मैदान पर उतरे तो कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। दरअसल मैदान पर आते ही अंपायर ने धोनी के बैट की जांच की और चौंकाने वाली बात ये रही कि उनका बैट गेज टेस्ट में पास नहीं हो पाया।

RCB vs CSK मैच में बैट गेज में अटका MS Dhoni का बल्ला

आईपीएल के नियमों के मुताबिक बल्लेबाज के मैदान में उतरने से पहले उसका बैट एक गेज (नापने वाला फ्रेम) से गुजारा जाता है ताकि उसकी चौड़ाई और मोटाई नियमों के अनुसार हो।

लेकिन जब धोनी का बल्ला इस गेज से पार नहीं हो पाया तो खुद धोनी ने गेज हाथ में ले लिया। जिसके बाद वो बल्ला नापने लगे। हालांकि बल्ला फिर भी गेज से नहीं गुजरा। लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें खेलने की इजाजत दे दी। यही पल अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

कितने हो सकते हैं बैट के माप?

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक बल्ले की अधिकतम चौड़ाई 10.79 सेमी, मोटाई 6.7 सेमी और किनारे 4 सेमी तक हो सकते हैं। वहीं लंबाई की बात करें तो वह 96.4 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। धोनी का बल्ला इनमें से किन मानकों पर खरा नहीं उतरा ये साफ नहीं हुआ। लेकिन इस वाकये ने सबका ध्यान जरूर खींचा।

मैच में धोनी का प्रदर्शन और नतीजा

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जब सीएसके 17वें ओवर में बैक-टू-बैक विकेट गंवाकर दबाव में थी। तभी मैदान पर धोनी की एंट्री हुई। उन्होंने 8 गेंदों में 12 रन बनाए और फिर यश दयाल की गेंद पर LBW आउट हो गए।

आरसीबी नंबर-1 पर पहुंची

इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। 11 में से 8 मैच जीतने वाली आरसीबी के अब 16 अंक हो गए हैं। नेट रन रेट 0.482 के साथ वो पहले स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस दूसरे पायदान पर फिसल गई है। सीएसके की ये सीजन की 9वीं हार रही, जिससे उनका प्लेऑफ में पहुंचना अब काफी मुश्किल लग रहा है।

सम्बंधित खबरें