मुकेश बोरा की राजदार परिवहन अधिकारी पर भी गिर सकती है गाज

पुलिस ने अधिकारी का फोन लिया कब्जे में एसपी ने कहा हर मददगार को भेजेंगे जेल

नैनीताल /हल्द्वानी skt.com

महिला से दुष्कर्म और पास्को मामले में आरोपित और भाजपा से निष्कासित नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का अध्यक्ष मुकेश बोरा दूसरी बार पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार है।

पुलिस द्वारा हर तरह के हथकंडे अपनाने के बावजूद वह फरार होने में सफल रहा। जांच में सामने आया कि परिवहन विभाग की एक अधिकारी ने उसके लिए भीमताल क्षेत्र से गाड़ी बुक कराई थी जो कि उसे नेपाल ले जा रही थी लेकिन रास्ते में ड्राइवर को पता चला तो उसने गाड़ी रोक दी मुकेश बड़ा को उसने पहचान और पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह पैदल ही भाग गया पुलिस ने उधम सिंह नगर जिले की नाकेबंदी के बाद भी वह उत्तराखंड की सीमा को लगने में सफल हो गया ऐसा माना जा रहा है कि अब उसकी छिपने की जगह के बारे में राजदार अधिकारी से पूछताछ की जा सकती है

जांच में सामने आया कि परिवहन विभाग का एक अधिकारी मुकेश बोरा के लिए मुखबिरी कर रहा था। इसी की मुखबिरी के जरिये मुकेश उत्तराखंड की सीमा लांघकर उत्तर प्रदेश पहुंच गया।

अधिकारी का मोबाइल खोलेगा कई राज
मुकेश के मददगारों में सबसे बड़ा नाम ऊधमसिंहनगर में तैनात परिवहन विभाग के अधिकारी का आ रहा है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि परिवहन अ​धिकारी ने न सिर्फ मुकेश बोरा की मदद की बल्कि वह उसे पुलिस की पल-पल की जानकारी दे रहा था।

उक्त अधिकारी के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया। उसके मोबाइल की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि इसी अधिकारी की मदद से मुकेश उत्तराखंड की सीमा पार करने कामयाब हुआ। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि मुकेश बोरा कहां छिपा हो सकता है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें