अगर आप भी मसूरी के माल रोड जाने का सोच रहे हैं तो ध्यान दीजिये। माल रोड में अब शाम 4:30 बजे से रात 10:30 बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसे लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी की ओर से मंगलवार को कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बता दें पूर्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित यातायात संबंधी बैठक में ये निर्णय लिया गया था। नगर पालिका परिषद की ओर से कार्यवाही कर माल रोड पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाने के लिए लाउडस्पीकर से सूचित किया जा रहा है। इसके साथ ही चालान की कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है।
माल रोड में टैक्सी, स्कूटी और वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही कैमल बैक रोड से वन वे यातायात शुरू किया जा रहा है। वहां पर खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आज से कार्रवाई शुरू कर दी है। इसे लेकर पुलिस को सख्ती से पालन करने को कहा गया है।