

Rahul Gandhi ने आरोप लगाया कि Maharashtra की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई. इस दौरान उन्होंने एक डॉक्यूमेंट दिखाया. उस पर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति का नंबर था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 18 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोई जानबूझकर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कुछ मोबाइल नंबर भी दिखाए और दावा किया कि इन्हीं नंबरों का इस्तेमाल करके वोट डिलीट किए गए थे. वैसे तो अधिकतर नंबरों के लास्ट के अंक नहीं दिख रहे थे लेकिन जब महाराष्ट्र का एक डॉक्यूमेंट दिखाया गया, तो उस पर दस अंकों का एक नंबर दिखा. ये नंबर जिस व्यक्ति का है, अब उसने अपना पक्ष रखा है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मेजा के रहने वाले अंजनी मिश्रा का फोन बजने लगा. उन्होंने बताया,
मैं मेजा का रहने वाला हूं. मेरे पास अचानक बहुत सारे कॉल्स आने लगे. एक कॉल करने वाले ने मुझे बताया कि आपका नंबर वायरल है, फर्जी वोटर वाले में. इसके बाद उस व्यक्ति ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. देखा तो मेरा नंबर था. इसके बाद राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखा तो मेरा नंबर शो हो रहा था.
अंजनी ने राहुल गांधी पर अपनी निजता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा,
राहुल गांधी गलत तरीके से हमारा नंबर शो किए, अब हमको दिक्कत हो रही है. ये नंबर 15 साल से मेरे पास है और मेरा प्राइमरी नंबर है. हम प्रयागराज में ही रहते हैं. कभी एक-दो दिन के लिए महाराष्ट्र गए होंगे, लेकिन हमारा आना-जाना महाराष्ट्र में नहीं है. वहां का वोटर आईडी दिखाकर फर्जी तरीके से पूरी रिपोर्ट पेश की गई है.
अंजनी मिश्रा ने दावा किया कि हमारा वोटर आईडी प्रयागराज का है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,018 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने का आरोप लगाया था.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,018 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए. उन्होंने दावा किया कि इसी तरह महाराष्ट्र के राजुरा विधानसभा क्षेत्र में 6,850 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए. उन्होंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाया कि वो वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने वालों को बचा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि कर्नाटक CID इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन चुनाव आयोग की ओर से जरूरी जानकारी मुहैया नहीं कराई जा रही है. इस कारण जांच पूरी नहीं हो पा रही.कांग्रेस नेता के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग की ओर से राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर दिया गया है. उन्होंने इन आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा है कि वोटर लिस्ट से ऑनलाइन किसी का नाम डिलीट नहीं किया जा सकता, आम लोग ऐसा नहीं कर सकते. आयोग ने आलंद सीट को लेकर कहा कि 2023 में वहां वोट डिलीट करने की कोशिश की गई थी और इसको लेकर चुनाव आयोग ने खुद FIR दर्ज कराई थी.