मेरी जीने की इच्छा खत्म हो गई है” फेसबुक पोस्ट डालकर नर्मदा पुल से कूद गई हेल्थ ऑफिसर, मौत को लगाया गले

health officer jumps from narmada bridge after posting facebook post dies

मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक महिला ने फेसबुक पर आखिरी पोस्ट डालते हुए आत्महत्या कर ली…

बड़वानी ।मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक महिला ने फेसबुक पर आखिरी पोस्ट डालते हुए आत्महत्या कर ली। पोस्ट डालने के कुछ समय बाद महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने कसरावद नर्मदा पुल से छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही डायल 112 एवं SDRF टीम मौके पर पहुंची और महिला का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

बड़वानी के समीप नर्मदा पुल से आज बड़वानी के समीप ग्राम कल्याणपुरा निवासी अंगूर बाला पति केशव लोनखेड़े अपनी स्कूटी से नर्मदा पुल पर पहुंची और नर्मदा में छलांग लगा दी। कूदने से पहले महिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया की जिसमें अब जीना नहीं चाहती और कसरावद पुल जाकर नर्मदा में कूद गई।

PunjabKesari

सूचना मिलते ही पुलिस एवं SDRF टीम पहुंची लेकिन महिला काफी दूर बह गई थी जिसे नर्मदा से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरु की है। बताया जा रहा है महिला पलसूद के पास बोराली में सीएचओ के पद पर पदस्थ थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सम्बंधित खबरें