Nafee Singh Rathee Murder केस में कामयाबी, दो शूटर गोवा से गिरफ्तार

नफे सिंह राठी मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने राठी की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान सौरव और आशीष के रुप में हुई है। झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद इन दोनों आरोपियों को गोवा पकड़ा गया है। ये दोनो आरोपी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं।

नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में पुलिस को अभी दो शूटरों की तलाश है। पुलिस की जांच में पता चला था कि इस घटना को अंजाम देने में 4 आरोपी शामिल थे। ये सभी शूटर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हैं। गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू फिलहाल लंदन में है। वहीं इस मामले में दोनों शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर आज शाम को झज्जर पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है।

किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा- गृह मंत्री
वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और इस संबंध में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा पुलिस ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। वहीं झज्जर के एसपी डॉ अर्पित जैन ने भी कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिन लोगों पर पुलिस को शक है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

कैसे हुई थी हत्या?
बता दें कि इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन की 25 फरवरी को झज्जर के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एक तरफ जहां विपक्ष की तरफ से सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस अपनी तरफ से आरोपियों की गिरफ्तारी की पूरी कोशिश में जुटी हुई है। इसी क्रम में दो शूटरों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं, अन्य की तलाश मे पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है

Ad

सम्बंधित खबरें