

video- https://youtu.be/jlrp77S-3PU?si=aThWPvsgIflsnUSn
प
*डॉ0 मन्जूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में घटित *आपराधिक घटनाओं का त्वरित अनावरण करने* तथा संलिप्त / आरोपियों की गिरफ्तारी करने के सख्त दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिस आदेश के क्रम में *श्री मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा बीते दिनों *रामनगर क्षेत्र में घटित 02 हत्याओं का कुशल अनावरण करते हुए संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार* किया गया है।
प्रथम प्रकरण-
दि० 11-11-25 को वादिनी सुनीता देवी पत्नी करन सिंह नि० हरकिशन थाना रेहड जिला बिजनौर ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि उनकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार द्वारा गला दबाकर हत्या की गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर पर एफ०आई०आर० नं० 399/25 बारा 103(1) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। कोतवाली रामनगर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि अवैध संबंधों के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अभि० को गिरफ्तार कर मा०न्या० के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र नि० कैलाशो रानी बावला सूरज मेडिकल के पास छतरी चौराहा काशीपुर उयन सिंह नगर।
पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार,
- का०नि० महेन्द्र प्रसाद
- उ०नि० धर्मेन्द्र कुमार
- का० शुभम शर्मा
द्वितीय प्रकरण-
दि० 13.11.2025 को वादी रियाज पुत्र सलीम अली निवासी फौजी कालोनी रामनगर जिला नैनीताल ने कोतवाली रामनगर पर तहरीर दी कि दिनांक 12.11.2025 की रात्रि में *किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पिता सलीम के सिर पर वार कर हत्या* कर दी है। तहरीर के आधार पर *कोतवाली रामनगर पर एफ०आई०आर० नं० 401/25 धारा 103 (1) बी०एन०एस० बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया।
मामले में प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा टीम गठित कर सुरगरसी पतारसी करते हुए उक्त घटना में आरोपी मृतक के ही पुत्र 1- नईम पुत्र शेर अली निवासी ग्राम महेशपुर थाना भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद उ०प्र० 2- नाजिम पुत्र शेर जली निवासी ग्राम महेशपुर थाना भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ पर* अभियुक्तों ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अभि०गणों की निशानदेही पर *घटना में प्रयुक्त डण्डा भी बरामद* किया गया। अभि० को गिरफ्तार कर मा०न्या० के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार,
- व०उ०नि० मौ० यूनुस.
- व०उ०नि० महेन्द्र प्रसाद
- उ०नि० तारा राणा
- उ०नि० सोमेन्द्र सिंह
- HC तालिब हुसैन
- का० महबूब आलम
मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस
