
नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र स्थित गधेरे में घर को लौट रहे वन दरोगा पानी के तेज बहाव में बह गए। उसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन अबतक हाथ खाली हैं।
नैनीताल जिले के दुर्गम बेतालघाट और खैरना को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अपनी बाइक से जा रहे सिमलखा निवासी 35 वर्षीय फॉरेस्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट और उनके साथी डोलकोट गधेरे के तेज बहाव में बह गए। खैरना से सिमलखा की तरफ को जा रहे दोनों असंतुलित होकर बाइक समेत बह गए।
देवेंद्र के साथी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए आए लेकिन पानी के तेज बहाव और घनघोर अंधेरे के कारण उन्हें कुछ नहीं दिखा। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद
एस.डी.आर.एफ.के साथ लोक निर्माण विभाग की दो जे.सी.बी.मशीन को रैस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया। देर रात तक देवेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका था। आज एक बार फिर से उसकी खोजबीन के लिए रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।
ग्रामीणों की सूचना पर बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख अंकित साह, पटवारी कमल जोशी, मो.शकील अहमद आदि दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे।