38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथि का हुआ ऐलान, यहां जानें कब होंगे उत्तराखंड में National games




38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथि का हुआ ऐलान, यहां जानें कब होंगे उत्तराखंड में National gamers
उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें बुधवार को दिल्ली में उत्तराखंड के मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी उषा से मुलाकात की.


38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथि का हुआ ऐलान
पूर्व में दिए गए प्रस्ताव पर आज बैठक के दौरान उत्तराखंड में होने वाले “38वें राष्ट्रीय खेलों” का आयोजन 28 जनवरी, 2025 से 14 फरवरी, 2025 के बीच किए जाने पर स्वीकृति मिली है. बता दें लंबे समय से उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों की तिथि के लिए उत्सुक थे. लंबे समय के इंतजार के बाद खिलाड़ियों की इच्छा पूरी हो गई है.

नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती @PTUshaOfficial जी से भेंट की। पूर्व में दिए गए प्रस्ताव पर आज बैठक के दौरान उत्तराखंड में होने वाले “38वें राष्ट्रीय खेलों” का आयोजन 28 जनवरी, 2025 से 14 फरवरी, 2025 के मध्य किए जाने पर सहर्ष स्वीकृति मिली।
Winter National Games का भी होगा आयोजन
बता दें राष्ट्रीय खेलों के साथ ही “Winter National Games” का आयोजन भी उत्तराखण्ड में किए जाने का निर्णय लिया गया है. मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार इन खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के स्वागत के लिए उत्साहित है. बता दें खेलों की तिथि के ऐलान के बाद सरकार ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.

उत्तराखंड में होने हैं National games
उत्तराखंड की धामी सरकार व खेल विभाग राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुट गई है. बता दें पिछले साल नवंबर 2023 में गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखंड को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज सौंपा था.

राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार है उत्तराखंड : CM
सीएम ने कहा राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है. खेलों के लिए राज्य में काफी इन्फ्रास्टक्चर बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा. जिन राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेल हुए हैं, उनके अनुभवों के आधार पर भी राज्य में और अच्छे तरह से खेलों के आयोजन के लिए कार्य किये जायेंगे.

स्थानीय लोगों का बढ़ेगा मनोबल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अभी तक हुए राष्ट्रीय खेलों से बेहतर हो. सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल के आयोजन से यहां के लोगों का मनोबल और प्रोत्साहन भी बढ़ेगा

Ad

सम्बंधित खबरें