National Games : नए अंदाज में नजर आया शुभंकर मौली, देखें पांच प्रतीकों की भव्य लॉन्चिंग की तस्वीरें

मौली

38वें नेशनल गेम्स का लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टाॅर्च को रविवार को लांच किया गया। इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या शामिल रहे।

नए अंदाज में नजर आया शुभंकर मौली

38वें नेशनल गेम्स का शुभंकर मौली नए अंदाज में नजर आया। रविवार को लोगो, गान, मशाल और जर्सी की लॉचिंग की गई।

mauli

दो पारंपरिक गेम्स कोर गेम्स में किए गए शामिल

38वें नेशनल गेम्स के लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टाॅर्च लांच कार्यक्रम के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की।

mauli

उन्होंने उत्तराखंड के दो पारंपरिक खेलों योगासना और मलखंभ को कोर गेम्स में शामिल करने की घोषणा की। इस दौरान खेल मंत्री ने उनसे अन्य खेलों को भी कोर गेम्स में शामिल करने का अनुरोध किया।

mauli
mauli

TAGGED

सम्बंधित खबरें