काशीपुर द मिसाइल न्यूज़
शिक्षा के नाम पर उत्तराखंड में लोग चांदी बना रहे हैं नकली एनसीईआरटी की किताबें छाप कर करोड रुपए की कमाई कर रहे हैं काशीपुर में एक ऐसी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है जहां पर एनसीईआरटी की नकली किताबें छप रही थी तथा घर पकड़ करने वाली टीम ने वहां से एनसीईआरटी के होलोग्राम और रैपर बरामद किए हैं इसके अलावा 156 कुंतल कागज भी बरामद किया है जिससे लिए यहां पर किताबें छापी जा रही थी
फिलहाल पेपर और रैपर तथा होलोग्राम को दिल्ली से आई एनसीईआरटी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है इसके बाद आगे की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा माफियाओं के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह मुफीद साबित हो रहा है। सेवा के नाम चल रहे निजी स्कूलों में फीस, किताबों और ड्रेस के नाम पर जमकर लूट हो रही है, तो किताबों में फर्जीबाड़ा, टैक्स चोरी का भी खेल चल रहा है। काशीपुर में शनिवार को फर्जी रुप से एनसीआरटी की किताबें छापने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है।
फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में एनसीआरटी के रैपर पकड़े गए हैं। जानकारी के मुताबिक एनसीईआरटी दिल्ली को सूचना मिली थी, कि उत्तराखंड के काशीपुर में फर्जी तरीके से एनसीईआरटी और अन्य प्रशासकों की किताबों की छपाई की जा रही। सूचना पर शनिवार दिल्ली से पहुंची एनसीईआरटी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ बनवारी पेपर मिल रम्पुरा काशीपुर में चैंकिग की गयी, चैकिंग के दौरान पेपर मिल से अनाधिकृत रुप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाया गया कुल 256 कुंतल अवैध पेपर बरामद हुआ।
एनसीईआरटी की टीम अभी यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि इसके अलावा और कौन सी ऐसी प्रिंटिंग फैक्ट्रियां हैं जहां यह काम हो सकता है जिसके लिए जानकारी जुटाना के बाद कई अन्य जगह भी छापेमारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है ।
बरामद अवैध पेपर को तथा होलोग्राम बनाने वाली मशीन को एनसीईआरटी की टीम द्वारा नियमानुसार सीज कर सीजर मैमो बनाया गया टीम द्वारा उपरोक्त अवैध कागज के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया जा रहा है जिसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम में आर सेलवराज सीनियर ऑफिसर, हरीश छपरा अंडर सिक्योरिटी अफसर, ओम प्रकाश असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर, अभिषेक सम्मिलित है।