मंगलपड़ाव से सिंधी चौराहे तक आज वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले पढ़ लें डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी में रविवार को मंगलपड़ाव से सिंधी चौराहे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. बता दें पेड़ों के कटान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है. पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर इस मार्ग से सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आवाजाही न करने की अपील दी है.

मुख्य बिंदु
ये रहेगा बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान
रोडवेज और निजी बसों के लिए डायवर्जन प्लान
छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान
ये रहेगा बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान
बरेली रोड से आने वाले सभी बड़े वाहनों की तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गीला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा.
रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी बड़े वाहन टीपी नगर से डायवर्ट होकर हौंडा शोरूम तिराहा होते हुए तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा.
रोडवेज और निजी बसों के लिए डायवर्जन प्लान
बरेली रोड से आने वाली सभी रोडवेज निजी बसें तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।
बरेली, रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले सभी रोडवेज की सिटी बस सिन्धी चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान
बरेली रोड की ओर से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला
बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा, आईटीआई तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
बरेली रोड से चलने वाले टैम्पू, ई-रिक्शा मंगलपडाव तक आ सकते हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें