दुःखद- नही रहे रतन टाटा, पीएम ने बताया आइकॉन

टाटा समूह की अध्यक्ष तथा भारत के सबसे दयालु अमीर उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई के कैंडी ब्रिज अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया ।उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए इसे भारत के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया

सुप्रसिद्ध उद्योगपत रतन टाटा देश के सबसे बड़े कारोबारी ट्रस्‍ट टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. बढ़ती उम्र के कारण उन्‍हें कई तरह की परेशानियां थीं. काफी समय से उन्‍हें देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न देने की मांग की जा रही थी.

रतन टाटा के लिए देशभर के लोगों में असीम सम्‍मान था. टाटा समूह ने रतन टाटा के निधन की पुष्टि की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्‍होंने अपनी एक पोस्‍ट में रतन टाटा को दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु व्‍यक्ति और असाधारण इंसान बताया।

Ad

सम्बंधित खबरें