प्रदेश में मूल निवास और भू-कानून की मांग लगातार तेज हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक इसकी मांग को लेकर रैलियां निकाली जा रही हैं। देहरादून, बागेश्वर, कोटद्वार और हल्द्वानी के बाद अब श्रीनगर से मूल निवास और भू-कानून की मांग उठी है। श्रीनगर में बड़ी संख्या में स्वाभिमान रैली में लोग शामिल हुए।
रविवार को उत्तराखंड में मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर श्रीनगर में मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने मूल निवास और भू-कानून की मांग की।
हर निवासी की है मूल निवास व भू-कानून की लड़ाई
बता दें कि स्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिए लोग सुबह से ही रामलीला मैदान में जुटने लगे थे। जिसके बाद यहां से एक बजे करीब रैली निकाली गई और रैली श्रीनगर के मुख्य बाजार होते हुए गोला बाजार पहुंचकर खत्म हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मूल निवास व भू-कानून की लड़ाई हर एक निवासी की लड़ाई है।
आज छीनी जा रही हैं हमारी नौकरियां
मूल निवास व भू-कानून स्वाभिमान रैली के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज हमारे प्रदेश में हमसे नौकरियां छीनी जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन और सभी तरह के आर्थिक संसाधनों पर बाहरी लोगों का कब्जा होता जा रहा है। हम सभी को इस तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आवाज उठानी पड़ेगी।