अब हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे ई-रिक्शा और ई-ऑटो, इन 16 रूटों पर कलर कोड के हिसाब से होंगे संचालित

हरिद्वार में अब ई-रिक्शा और ई-ऑटो हाईवे पर दौड़ते हुए नहीं दिखाई देंगे। बता दें हाईकोर्ट के आदेश के बाद और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने ये फैसला लिया है। शहर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो के संचालन के लिए 16 रूट निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही दोनों के कलर भी आवंटित किए गए हैं।

हरिद्वार हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे ई-रिक्शा और ई-ऑटो
यदि कोई ई-रिक्शा या ई-ऑटो हाईवे पर चलता दिखाई दिया तो ई-रिक्शा को सीज किया जाएगा।

ई-रिक्शा पर रुट चार्ट और रेट लिस्ट किए जाएं चस्पा

ई-रिक्शा चालकों के पास वाहन संबंधी पूरे कागजात होने अनिवार्य हैं।

जीरो जोन जैसे अपर रोड़ में चैकिंग के दौरान बिना पास के पाए गए तो होगी कार्यवाही

ई-रिक्शा वर्तमान में लागू वन-वे प्लान के अनुरुप ही चलेंगे।

16 रूटों पर कलर कोड के हिसाब से होंगे संचालित
(लाल) रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति चौक-वाल्मीकि चौक पोस्ट आफिस तिराहा जूना अखाड़ा-गुजरांवाला चौक-पीलीभीत हाउस तुलसी चौक देवपुरा चौक रेलवे स्टेशन तक चलेंगे।

(पीला) रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति चौक वाल्मीकि चौक गुजरांवाला चैक ललतारौपुल के बाएं से रोड़ीबेलवाला तक चलेंगे। वापसी-रोड़ीबेलवाला-अलकनंदा तिराहा बैरागी कैंप गेट- शंकराचार्य चौक -तुलसी चौक-देवपुरा चौक- रेलवे स्टेशन तक चलेंगे।

(हरा) रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति-तुलसी चैक शंकराचार्य चौक-कनखल तक चलेंगेऔर वापसी-कनखल-शंकराचार्य चोक- तुलसी चौक -देवपुरा चोक-रेलवे स्टेशन तक चलेंगे।

(बैंगनी) पोस्ट ऑफिस तिराहा- जूना अखाड़ा- गुजरावाला-पीलीभीत-तुलसी चौक देवपुरा चौक-रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति चौक- पोस्ट ऑफिस तिराहा तक चलेंगे।]

(गहरा नीला) रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति चौक- तुलसी चौक- देवपुरा चौक- ऋषिकुल तिराहा। वापसी-ऋषिकुल तिराहा- देवपुरा चौक- रेलवे स्टेशन तक चलेंगे ।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें